इंदौर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की एक पुरानी बावड़ी का फर्श गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई
इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में 36 लोगों की मौत, बचाव-राहत कार्य अभी भी जारी
मध्यप्रदेश में कल इंदौर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की एक पुरानी बावड़ी का फर्श गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात की और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कुल 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से दो लोगों को छुट्टी दे दी गई है। एक व्यक्ति अब भी लापता है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार खोज और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।







