ऐतिहासिक एकता – भव्य जुलूस – उत्सव में झूमे नगरवासी

प्रभु श्री राम के जन्म का उत्सव और घोड़ाडोंगरी नगर वासियों की एकता का प्रतीक रामनवमी का भव्य जुलूस आज घोड़ाडोंगरी नगर में बड़े ही उत्साह के साथ निकाला गया भगवान श्री राम के दरबार की आकर्षक झांकी देखते ही बनती थी जुलूस में महिलाएं पुरुष बच्चे युवक-युवतियों सभी बड़ी संख्या में शामिल हुए

रामनवमी पर दुर्गा चौक के सत्यनारायण मंदिर से शाम 5:00 बजे रामनवमी उत्सव का जुलूस निकला पहली बार देखा गया कि पूरे नगर में एक साथ यह उत्सव मनाया नगर के 15 वार्डों के लोग इस उत्सव के आयोजक और सहभागी बने भगवान श्री राम की शोभा यात्रा पुष्प वर्षा आकर्षक आतिशबाजी लहराते भगवा ध्वज के साथ पूरे नगर में निकाली गई

 

जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत पुष्प वर्षा कर जलपान करा कर किया इस उत्सव को लेकर नगर वासियों में इतना उल्लास देखा गया जी लोगों ने अपने घरों के सामने कीचड़ के पानी से धो दें घरों के सामने दिए जलाए गए आकर्षक रंगोलियां बनाई गई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.