जे.ई.ई.एवं नीट विशेष कोचिंग का निःशुल्क संचालन प्रारंभ

घोड़ाडोंगरी । विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एच.एस. रघुवंशी ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग विकासखंड घोड़ाडोंगरी में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए जे.ई.ई.एवं नीट परीक्षा की तैयारी हेतू निःशुल्क विशेष कोचिंग व्यवस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में दिनांक 29 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है जहां विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय में विशेष कोचिंग प्रोजेक्टर एवं अन्य माध्यमों के द्वारा दी जाएगी ।

Online Application सेंट्रल स्कूल में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन

कोचिंग कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एच.एस. रघुवंशी, प्राचार्य श्री विवेक तिवारी,प्राचार्य श्री एमआर निरापुरे एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में विधिवत शुभारंभ किया गया । प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने बताया कि विशेष कोचिंग व्यवस्था में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी प्रारंभ किया जा रहा है जो 30 मई तक चलेगी ।

जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अब JEE-NEET निशुल्क विशेष कोचिंग मिलने से छात्र-छात्राओं एवं पालकों में हर्ष व्याप्त है ।

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती की अन्तिम तिथि 31 मार्च

Get real time updates directly on you device, subscribe now.