प्रभु की कृपा से ही हर प्रकल्प संभव* *होता है:पं.भूपेंद्र बिलगैया

 रानीपुर। चैत्र नवरात्रि में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिरावाड़ी में चल रहीं नौ-दिवसीय *”देवीपुराण* *कथा”* का शुभारंभ प्रथम दिवस शोभा-यात्रा के साथ हुआ,वहीं द्वितीय दिवस को ” *कथा व्यास पंडित भूपेंद्र जी* *बिलगैया”* ने बताया कि,हरि की कृपा से ही हर प्रकल्प संभव हो पाता है साथ ही,माँ जगत-जननी की महिमा की विस्तारपूर्वक व्याख्या कीl

राम-मंदिर हिरावाड़ी के पुजारी सुदामाजी भगत सिनोटिया,तुलसीराम मलैया,वरिष्ठ नागरिक कमलेश पटेल,उपसरपंच राजू बढ़िया,हंसराज पटेल,मुलचंद मलैया,राजेश सिनोटिया ने बताते हैं कि,ग्राम हिरावाड़ी का वातावरण भक्तिमय हो गया है वहीं युवा अरुण वर्मा ने बताया कि कथा के अंतिम दिवस राम नवमी को भगवान राम का जन्मोत्सव के पावन अवसर पर घर-घर दीपक प्रज्वलित कर भगवा ध्वजा लगाया जाएगा l