मुलताई। विधायक एवं पूर्व केबीनेट मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा बहु प्रतिक्षित रेल्वे ओवर ब्रिज को बनवाने हेतु ध्यानाकर्षण 20 मार्च को विधान सभा में लगाया गया था। श्री पांसे ने कहा कि वर्ष 2020-21 के बजट में उक्त ओवर ब्रिज के निर्माण की राशि 23.70 करोड रूपये की राशि स्वीकृत हो गई थी किन्तु इसके बाद भी वित्तीय स्वीकृति एवं अन्य स्वीकृति ना मिल पाने के कारण ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य प्रारंभ नही हो पा रहा था।
श्री पांसे ने मंत्री गोपाल भार्गव एवं विधान सभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए बताया कि यह छिंदवाड़ा, खेड़ली, बोरदेही सहित 100 ग्रामों को जोडऩे वाला मुख्य मार्ग है और रेल्वे गेट के दूसरी ओर महाविद्यालय है तथा हर 10-15 मिनट बाद रेल्वे फाटक बंद हो जाता है जिसके कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा नही दे पाते है एवं लेट लतीफ हो जाते हैं फाटक बंद होने के कारण एंबुलेंस भी समय पर नही पहुच पाती है जिसके कारण समय पर चिकित्सा न मिल पाने के कारण कबीर कॉलोनी के पास निवास करने वाले श्री दुबे जी की हदृयघात से मृत्यु भी हो चुकी है।
श्री पांसे जी द्वारा विधान सभा में शीघ्र ही रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण हेतु समय सीमा बताने हेतु मंत्री महोदय एवं अध्यक्ष महोदय से आग्रह किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही आपकों रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण की तिथि के संबंध में सूचित करूंगा।
FIR : राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज







