नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत ईकेवाईसी फ्री मैं हो रही है सभी कंप्यूटर सेंटर को शासन द्वारा प्रति ई केवाईसी करने के ₹15 शासन की ओर से दिए जा रहे हैं ईकेवाईसी करने के लिए किसी भी व्यक्ति से कोई राशि किसी भी कंप्यूटर सेंटर संचालक को नहीं लेना है जो सेंटर संचालक रुपए ले रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी नगर परिषद कार्यालय में ईकेवाईसी करने की सुविधा उपलब्ध है।
लोगों की बढ़ती संख्या को देखकर कंप्यूटर और ऑपरेटर की संख्या नगर परिषद कार्यालय घोड़ाडोंगरी में बढ़ा दी गई है सभी नगर वासियों से सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा ने अपील की है कि ई केवाईसी करने के लिए किसी को भी किसी भी तरह के रुपए ना दें कोई अगर ईकेवाईसी करने के बाद रुपए मांगता है तो उसकी शिकायत करें रुपए लेने वाले कंप्यूटर सेंटर संचालक पर कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र मुस्कान अग्रवाल ने ब्रजकिशोर शर्मा संजय साहू से नगर परिषद कार्यालय में मिलकर उनके द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्डो में जाकर महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देने की अपनी कार्य के बारे में अवगत कराया।
वही सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा ने भी उन्हें कहा कि वार्ड के हर एक घर में हर एक व्यक्ति को यह जानकारी देना है की निशुल्क ईकेवाईसी की सुविधा पूरे नगर परिषद क्षेत्र में कार्यालय एवं कंप्यूटर सेंटर पर उपलब्ध है किसी को किसी तरह रुपए नहीं देना है बैंक में जाकर जिन महिलाओं का खाता नहीं है उन्हें अपना खाता खुलवाना है और बैंक खाते में आधार अपडेट कराना है।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी के प्रबंधक एसएस पंवार ने बताया कि उचित मूल्य राशन दुकानों पर पीओएस मशीन से भी निशुल्क ईकेवाईसी की सुविधा उपलब्ध है जनता राशन दुकानों पर जाकर भी ईकेवाईसी करा सकती है जो पूर्णता निशुल्क है।
आरटीई के तहत मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि जाने