जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने तहसील मुख्यालय घोड़ाडोंगरी में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन तहसीलदार कार्यालय में सौंपा। संगठन द्वारा दो ज्ञापन तहसीलदार कार्यालय में सोपे गए। पहले ज्ञापन में कलेक्टर महोदय से मांग की गई है कि अतिवृष्टि के कारण फसलों को जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कराया जाए और किसानों का जो नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए ।
दूसरे ज्ञापन में राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार महोदय को सौंपा गया । जिसमें महू की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की जांच कराने और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से जयस जिला उपाध्यक्ष (ऋतिक बाबा परते )एडवोकेड (राकेश महाले जी )जयस ब्लॉक कार्यकरणी अध्यक्ष (राजेंद्र उइके )जयस ब्लॉक अध्यक्ष (दीपक आहके ),(संतोष उइके फौजी सर )
जयस नगर अध्यक्ष (सेलंन्द्र धुर्वे )जयस नगर उपाध्यक्ष (राजा इवने )राजेंद्र कवड़े (बाचा )संजू आहके, मोहित वरकड़े, सुमित तुमडाम, अखलेश धुर्वे, संतोष उइके, हिमांशु वरकडे, आदि जयस के कार्यकर्त्ता शामिल रहे,जयस मीडिया राजेश धुर्वे शामिल रहे।