श्रद्धालुओं की डूबने से मौत मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुरैना जिले में चंबल नदी पार करते समय एक महिला सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग लापता हो गए। ये लोग पैदल नदी पार कर राजस्थान में तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे।

शिवपुरी जिले के 17 श्रद्धालु सुबह एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चम्बल नदी पार कर रहे थे, उसी दौरान वे बहाव के साथ बह गए। इनमें से नौ यात्री तैरकर किनारे पहुंच गए।

बताया कि ये सभी पद यात्री शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावद गांव के रहने वाले हैं तथा नदी पार कर राजस्थान में करौली जिले में स्थित कैला देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। जहां यह हादसा हुआ है, वहां कोई पुल या नाव की व्यवस्था नहीं थी।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख

करोली के कैला देवी मंदिर में दर्शन के लिए शिवपुरी जिले से जा रहे श्रद्धालुओं के मुरैना में चम्बल नदी को पार करते समय बह जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

इस दुर्घटना में बहे श्रद्धालुओं के राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस, गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।

जिला प्रशासन भी मौके पर उपस्थित है। राहत एवं बचाव के कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मैं भी सतत टीम के संपर्क में हूं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.