महू में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने इंदौर के महू में हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सीएम श्री चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को ₹10 लाख और बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी।

सीएम श्री चौहान के निर्देशानुसार तीन बच्चों की समुचित शिक्षा हेतु जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था और मृतक के दाह संस्कार हेतु नकद ₹20 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।

पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है।उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।

 

*महू की घटना पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लिया संज्ञान।

*मृतक के परिजनों को 10 लाख की सहायता, पुत्र को नौकरी, घटना की मजिस्ट्रीयल जांच भी।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के डॉ. अंबेडकर नगर महू में हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपए और बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार प्रभावित परिवार के तीनों बच्चों की समुचित शिक्षा हेतु जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है। उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपए का चेक प्रदान कर दिया गया है।

*रात में ही मौके पर पहुंचे कमिश्नर, आई जी, कलेक्टर अन्य प्रशासनिक अधिकारी*
घटना की जानकारी मिलते ही संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आई जी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी रात में ही महू पहुंच गये थे। उन्होंने सारी रात वहीं रहकर परिस्थितियों पर नजर रखी एवं आवश्यक प्रशासनिक व कानून व्यवस्था के उपाय सुनिश्चित किये।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया है कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के बाद मजिस्ट्रीयल जाचं के आदेश दे दिए गए हैं। मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हो गयी है।देखे वीडियो

कलेक्टर ने कहा है कि यह बहुत ही दुख की घटना है। इस घड़ी में शासन प्रशासन पूरी तरह उनके परिजनों के साथ है। हमारी संवेदना उनके साथ है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पांचों थाना क्षेत्रों में रैली, धरना प्रदर्शन को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 144 लागू की है। इसके अलावा एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट पदस्थ किए गए हैं। छोटी जाम, महू, डोंगरगांव में पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। घटना में घायलों के समुचित व नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था भी की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.