कमिश्नर श्री शुक्ला ने जिला आयुष अधिकारी बैतूल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

तीनों जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों का बेहतर संचालन किया जाए

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम श्री अजय कुंभारे की कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

#मुख्यमंत्री_लाडली_बहना_योजना में हितग्राहियों का ई केवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए : कमिश्नर श्री शुक्ला
___________________________________
सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
___________________________________
कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहे
___________________________________
योजनाओं में लक्ष्य समय पर पूर्ण करें
___________________________________

केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं में वार्षिक लक्ष्य समय पर पूर्ण किया जाए। वित्तीय वर्ष 2022 23 में प्राप्त आवंटन का सदुपयोग कर व्यय करें। आर्थिक सहायता संबंधी योजनाओं में भुगतान के कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे। यह निर्देश नर्मदापुरम कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ला ने सभी विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारियों को दिए।

बुधवार को कमिश्नर श्री शुक्ला ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में लोक शिक्षण, जनजातीय कार्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग एवं श्रम विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने सबसे पहले बैठक में शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंगे निशुल्क साइकिल वितरण योजना की समीक्षा कर शेष रह गई साइकिलों का विधार्थियों को शीघ्र वितरण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अनुपस्थित रहने एवं साइकिल वितरण कार्य में लापरवाही पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम श्री अजय कुंभारे की कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा एवं तीनों जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति के लाभ से कोई भी पात्र छात्र वंचित न रहे। छात्रों के प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति स्वीकृति का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि एससी एसटी के छात्रों को छात्रवृति के लिए एमपीटास पोर्टल पर आवेदन कराएं। उन्होंने सीएम राइज स्कूल एवं पीएम श्री योजना के संचालन की भी समीक्षा की। उन्होंने तीनों जिले में सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण की प्रगति जानी और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित छात्रवासों का बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावासों के मरम्मत के लिए प्राप्त आवंटन का सदुपयोग कर गुणवत्ता पूर्ण रूप से मरम्मत कार्य किए जाएं। उन्होंने श्रम विभाग अंतर्गत संचालित संबल एवं संबल 2.0 योजना में भी पंजीयन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश तीनों जिले के सहायक श्रम पदाधिकारियों को दिए।

कुपोषित बच्चों को पोषण की सामान्य श्रेणी में लाए
——————————————————
कमिश्नर श्री शुक्ला ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा कर योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में भी लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि तीनों जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों का बेहतर संचालन किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्रों पर आवश्यक दवाइयों की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। कुपोषित श्रेणी के बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं और उनका निरंतर फॉलोअप लेते रहे। कुपोषित बच्चों को पोषण की सामान्य श्रेणी में लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने एडॉप्ट एन आंगनवाडी अभियान के तहत आंगनबाड़ियों के उन्नयन के लिए जन सहयोग से हरदा जिले में किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत पात्र होने वाले के हितग्राहियों के शत प्रतिशत ईकेवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना में 25 मार्च से शुरू होने वाले आवेदन लेने की प्रक्रिया की संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की जाए।

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की सेवाओं का बेहतर उपयोग करें
——————————————————
कमिश्नर श्री शुक्ला ने तीनों जिले में जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ मुख्यालय पर ही निवास करें। सीएचओ की सेवाओं का जनहित में बेहतर उपयोग किया जाए। जिला चिकित्सालय स्थित एसएनसीयू एवं एनआरसी यूनिट का भी प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो। उन्होंने छात्रावासों एवं आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी प्रभावी ढंग से आयोजन करने के निर्देश दिए। सभी छात्रों का हेल्थ कार्ड बनाएं जाए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने आयुष्मान योजना की समीक्षा कर बैतूल जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंधत्व निवारण कार्यक्रम, टीबी नोटिफिकेशन , मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कर योजनाओं का प्रभावी क्रियानव्यान करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर श्री शुक्ला ने आयुष विभाग अंतर्गत संचालित गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला आयुष अधिकारी बैतूल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

लंबित पेंशन, अनुकम्पा एवं विभागीय जांच के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें
——————————————————
कमिश्नर ने इन विभागों के लंबित पेंशन, अनुकम्पा एवं विभागीय जांच के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। कमिश्नर श्री शुक्ला ने कहा कि पेंशन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अधिकार हैं। उन्हें पेंशन के लिए परेशान न होना पड़े। पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति एवं विभागीय जांच के प्रकरणों का सतत मॉनिटरिंग कर उनका निराकरण कराएं।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें
——————————————————
कमिश्नर श्री शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करें। शिकायत नॉन अटेंड न रहे यह सुनिश्चित की जाए। लंबित शिकायतो का भी प्राथमिकता से निराकरण कराएं। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री जी सी दोहर सहित उक्त विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.