मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के समग्र आईडी को e-kyc करने की प्रक्रिया नगर परिषद कार्यालय घोड़ाडोंगरी में चल रही है।
दो कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ बीके शर्मा ने बताया कि कार्यालय समय में यह सुविधा उपलब्ध है।
इस दौरान लोग अपना समग्र आईडी आधार कार्ड और मोबाइल लेकर नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे और इस सुविधा का लाभ लें ।
जानकारी का अभाव और जल्दबाजी के चक्कर में कई लोग रुपए देकर अन्य स्थानों से ईकेवाईसी करा रहे हैं ।ईकेवाईसी के लिए रुपए लेने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।