Vidisha _नहीं बचा लोकेश मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा की अत्यंत दु:खद है कि विदिशा के खेरखेड़ी गांव में बोरवेल में गिरे बेटे लोकेश को अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका।

ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

।। ॐ शांति ।।

दुःख की इस विकट घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। हमने तय किया है कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

दोषियों पर उचित कार्रवाई भी करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

कल से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय प्रशासन के सभी साथियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, इसके लिए आभार।

बोरवेल में गिरा था मासूम लोकेश

खेरखेड़ी गांव के बोरवेल में सात साल के लोकेश पुत्र दिनेश ग्राम बंदीपुर के गिरने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ प्रबंध किए गए ।
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार गांव के बोरवेल में सात वर्षीय बालक लोकेश पुत्र दिनेश ग्राम बंदीपुर के गिरने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बचाव कार्य किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ प्रबंध सुनिश्चित किए गए तथा बोरवेल के चारों तरफ बैरिकेट्स भी लगाए गए हैं तथा पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बोरवेल में गिरे बच्चे को सकुशल बाहर निकालने हेतु बोरवेल से कुछ दूरी पर चार जेसीबी सहित अन्य मशीनों के माध्यम से खुदाई कार्य जारी किया गया।

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, एसडीएम श्री हर्षल चौधरी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव स्वयं मौके पर मौजूद रहकर बचाव कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे ।

कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि नाइट विजन कैमरे की मदद से लटेरी के खेरखेड़ी गांव में बोरवेल में गिरे 7 साल के बच्चे लोकेश की गतिविधि पर नजर रखी तथा ऑक्सीजन की सप्लाई भी जारी रखी एनडीआरएफ की 15 सदस्य एवं एसडीआरएफ की 17 सदस्यीय टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बोरवेल में फंसे बच्चे को सकुशल बाहर निकालने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन किये


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं तथा 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि देने की घोषणा की है की जानकारी कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने दी।
लटेरी के खेरखेड़ी पठार गांव में बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक लोकेश को रेस्क्यू के बाद चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित किया है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार के प्रति गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

अब सरपंच बनने,जमीन खरीदने के लिये जनजाति समुदाय की बेटियों से शादी करने वालो की खैर नही : सीएम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.