घोड़ाडोंगरी । आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी के प्रबंधक एसएस पंवार ने सभी किसानों को सूचित किया है कि शासन के नियमानुसार खरीफ वर्ष 2022 हेतु लिये गये फसल ऋण को देयतिथि 28 मार्च 2023 तक जमा करने पर लिए गए लोन पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लगेगा और शासन की 0 ( शून्य ) % ब्याज का लाभ किसानों को मिलेगा ।
उन्होंने समस्त किसानो से अपील की है कि खरीफ 2022 में लिया गया ऋण दे तिथि 28 मार्च 2023 के पूर्व जमा कर 0 ( शून्य ) % ब्याज दर का लाभ प्राप्त करें । 28 मार्च के बाद कालातित होने पर ऋण प्राप्त दिनांक से 7 % ब्याज एवं कालातित दिनांक से नियमानुसार ब्याज एंव दण्ड ब्याज सहित ऋण जमा करना होगा ।
अतः समस्त किसानो से निवेदन है कि देयतिथि 28 मार्च 2023 के पूर्व ऋण जमा करें । ताकि आपको शासन की 0 % ( शून्य ) ब्याज दर का लाभ मिल सकें ।