Betul _News जनहितैषी मुद्दा भाजपा पार्षद सुरेंद्र चौहान ने की घोड़ाडोंगरी में आधार केंद्र खोलने की मांग
Betul _News घोड़ाडोंगरी नगर मुख्यालय में कई महीनों से बंद हुए आधार केंद्र को पुनः चालू करने की मांग घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के भाजपा पार्षद सुरेन्द्र सोनू चौहान ने की है
ज्ञात हो पिछले कई महीने से घोड़ाडोंगरी में आधार कार्ड बनाये जाने का केंद्र बंद हो गया है जिससे प्रतिदिन ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग और नगर के निवासी काफी कठिनाई का सामना कर रहे है
आधार केंद्र बंद होने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंग की बहुप्रतीक्षित लाडली बहना योजना के लिए जरूरी आधार के -वाईसी ,और आधार लिंक एवम नए आधार कार्ड बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सूचना के आभाव मे ग्रामीण अंचल के ग्राम वासियों को शाहपुर जाने में काफी मुशिकल का सामना करना पड़ रहा है
एक ऐसी पार्षद जो वादे नही काम पर विश्वास रखती है
साथ ही लाडली बहना योजना में आधार के वाईसी के कारण माताये बहने इस योजना से वंचित न हो जाये
युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत
पार्षद सुरेन्द्र चौहान ने बैतूल कलेक्टर से मांग की है कि जनता की सुविधा को देखते हुए आधार केंद्र घोड़ाडोंगरी में प्रारम्भ किया जाए