धुरेड़ी पर्व के दूसरे दिन घोड़ाडोंगरी में लगने वाला मेघनाथ मेला जिसे लोग भगोरिया मेला के नाम से भी जानते हैं कल 9 मार्च को घोड़ाडोंगरी के बाजारढाना मैं लगाया जाएगा।
दशकों से यह मेला दूज पर्व के दिन दूज पर लगता है ।इस मेले में बड़ी संख्या में आसपास के अंचलों से ग्रामीण जन पहुंचते हैं । मेघनाथ बाबा की पूजन का भी विशेष महत्व है। वार्ड के पार्षद योगेश कवडे ने बताया कि दोपहर 12 से मेघनाथ बाबा स्थल पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा और दोपहर 2 बजे से मेघनाथ बाबा का पूजन होगा और गल घूमेगा।
आदिवासी समाज के भगत – भूमका द्वारा पूजा के बाद प्रसादी श्रद्धालुओं में वितरित की जाएगी । मेले की तैयारियों को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौ,र पार्षद योगेश कवडे, दिलीप यादव ,सुशील धुर्वे ,सुनील वरकडे, भुमका भगवानदास वरकडे, भगत मुन्नीलाल आहके तैयारियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान देखा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज से बाबा मेघनाथ का पूजन कर रहे हैं। वही इस अवसर पर दुकानदारों को समझाइश दी गई । कि इस तरह दुकान लगाना है कि मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को चलने का पर्याप्त रास्ता छोड़ा जाए और मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
मेघनाथ बाबा स्थल की जीर्णोद्धार देख खुश हुए श्रद्धालु
पार्षद योगेश कवडे के प्रयासों से नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा मेघनाथ बाबा स्थल का जीर्णोद्धार नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती नंदकिशोर उइके द्वारा कराया गया ।लोगों ने मेघनाथ बाबा के नए स्थल को देखकर पार्षद और अध्यक्ष की तारीफ की ।
कई लोगों ने बताया कि हम तो परिवार की परंपरा के अनुसार यहां पूजन करने के लिए आ रहे हैं । पहली बार ऐसा देखा है कि मेघनाथ बाबा पर इतना बेहतरीन टाइल्स वगैरह लगाकर चबूतरा बनाया गया है। शाम के समय आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। जिसको देखकर श्रद्धालु बड़े खुश हुए।
परिवहन विभाग द्वारा सरल समाधान योजना 31 मार्च 2023 तक