36 वर्षों से हो रहा होली पर रामसत्ता प्रतियोगिता का आयोजन – 1 लाख के बटेंगे पुरुस्कार

होली पर्व के पावन अवसर पर बजरंग मंदिर बाजारढाना नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में एक दिवसीय अखंड रामसत्ता का आयोजन 9 मार्च गुरुवार से किया गया है। सुबह 11 बजे से किया गया है ।

होली पर सभी थानों को दिये निर्देश – त्योहारों पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर करें कठोर कार्रवाई : डीजीपी

जिसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, तीसरा पुरस्कार 11हजार, चतुर्थ पुरुष का 9हजार, पांचवा पुरस्कार 7000 छठवां पुरस्कार 5,000 ,सातवां पुरस्कार 4000 ,आठवां पुरस्कार 3000 ,नवमा पुरस्कार 2500, दसवां पुरस्कार 2111,ग्यारहवा पुरस्कार 1500, 12 वा पुरस्कार 1100 एवं प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी मंडलों को ₹511 की राशि प्रदान की जाएगी।

अग्निवीर रैली के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 15 मार्च तक

बाजारढाना घोड़ाडोंगरी के बजरंग मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार यह आयोजन किया जा रहा है। जो प्रतियोगिता का 36 वर्ष है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लखन यादव के मोबाइल नंबर 6265012700 , सुभाष यादव के मोबाइल नंबर 7415845289 पर संपर्क किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ – विभिन्न स्थितियां जिनमें आवेदन लाड़ली बहना पोर्टल में ग्राहय नहीं किया जा सकेगा