मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ – विभिन्न स्थितियां जिनमें आवेदन लाड़ली बहना पोर्टल में ग्राहय नहीं किया जा सकेगा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना तहत अब आवेदन प्राप्त करने का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा  पूर्व जारी तिथि 15 मार्च में संशोधन किया गया है। अतः अब 25 मार्च आवेदन प्राप्ति से शुरू होगा। आवेदन प्राप्ति का कार्य प्रारंभ होने से पहले ही आवेदक समग्र आईडी और आधार अपडेशन संबंधी सभी कार्य पूर्ण करा लें।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 अंतर्गत लाभ हेतु आवेदिका द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टि के समय संभावित परिस्थितियां एवं उनके समाधान हेतु निम्नानुसार कार्यवाही करें

होली पर सभी थानों को दिये निर्देश – त्योहारों पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर करें कठोर कार्रवाई : डीजीपी

परिस्थिति – 01

विभिन्न स्थितियां जिनमें आवेदन लाड़ली बहना पोर्टल में ग्राहय नहीं किया जा सकेगा।

(1) यदि आवेदिका के पास समग्र परिवार आईडी नहीं है –

            समग्र परिवार आईडी के लिएsamagra.gov.in  पर आवेदन करें – परिवार

आईडी अगले 24 घंटों के भीतर जारी किया जाएगा, वार्ड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय पर जाएं और आवेदन प्रस्तुत करें, आवेदन में किया गया अनुरोध जनपद, नगरीय निकाय द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

बैतूल जिले में बड़ी कार्यवाही 23 कर्मचारियों पर निलंबन की गाज

(2) यदि आवेदिका के पास स्वयं का समग्र सदस्य आईडी नहीं है।

            समग्र सदस्य आईडी के लिएsamagra.gov.in  पर आवेदन करें, वार्ड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय पर जाएं और आवेदन प्रस्तुत करें, आवेदन में किया गया अनुरोध जनपदध्नगरीय निकाय द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

(3) यदि समग्र आईडी ई-केवाईसी सत्यापित नहीं है (आधार से लिंक नहीं है )

            एमपीऑनलाइन, सीएससी या एलएसके पर जा सकते हैं, यदि आधार का डेटा समग्र के डेटा से मेल खाता है तो समग्र में ईकेवाईसी स्थिति अपडेट की जाती है, यदि आधार का डेटा समग्र के डेटा से मेल नहीं खाता है, तो मालब हेतु आवेदन ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव या वार्ड अधिकारी के पास अपने आप चला जाता है और उनके सत्यापन पश्चात ई-केवायसी हो जाता है, अगली सुबह लाड़ली बहना योजना पोर्टल में आवेदन कर सकेंगी।

(4) यदि आधार के अनुसार लिंग पुरुष है लेकिन आवेदक महिला है-

            आधार केंद्र पर जाएं और लिंग अपडेट करने के लिए अनुरोध सबमिट करें, आधार में अपडेशन के बाद एक्टिविटी नं. 3 (ग)

(5) यदि आधार में जन्मतिथि गलत है जिसके कारण आवेदिका पात्र आयु वर्ग (अर्थात 23-60) में नहीं आ पा रही है –

            आधार केंद्र पर जाएं और अपने जन्मतिथि को अपडेट करने के लिए अनुरोध करें, आधार में अपडेशन के बाद एक्टिविटी नं. 3 (ग)

(6) यदि समग्र में वैवाहिक स्थिति अविवाहित पाई जाती है लेकिन महिला विवाहित है।

            ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय पर जाएँ और वैवाहिक स्थिति को बदलने के लिए आवेदन करें।

परिस्थिति-2

   लाड़ली बहना का आवेदन जमा हो जाएगा लेकिन खाते में पैसे नहीं आ पाएंगे –

(1) अगर ई-केवाईसी हो गया है लेकिन आधार बैंक खाते से जुड़ा नहीं है।

(क) जिस बैंक की शाखा में आवेदिका का व्यक्तिगत खाता है उस बैंक शाखा पर जाएं।

(ख) आधार के साथ एक आवेदन जमा करें।

(ग) फॉर्म में डीबीटी विकल्प पर टिक करें या उसका उल्लेख करें।

(1) आधार बैंक खाते से जुड़ा है लेकिन डीबीटी सक्षम नहीं है –

(क) जिस बैंक की शाखा में आवेदिका का व्यक्तिगत खाता है उस बैंक शाखा पर

जाएं।

(ख) आधार और डीबीटी इनेवल हेतु अनुरोध हेतु एक आवेदन जमा करें।

अश्लील वीडियो बनाकर करोङो लूटे तीन गिरफ्तार