Betul : Multai राकेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन ने सौपा ज्ञापन
आज बैतूल जिले के मुलताई में 25 वी शहीद किसान स्मृति दिवस के उपलक्ष में राकेश टिकेत के आगमन पर बैतूल जिले के भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बैतूल जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय ज्ञापन राकेश टिकेत को देकर बैतूल जिले की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं उन्हें अवगत कराया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक उईके ,जिला उपाध्यक्ष श्री भोले यादव, जिला कोषाध्यक्ष राजू नरे ,ब्लॉक अध्यक्ष श्री संतोष उइके भूतपूर्व सैनिक, जगदीश धुर्वे जिला उपाध्यक्ष घोड़ाडोंगरी रामपाल यादव अध्यक्ष भीमपुर चिचोली राजेश भास्कर बैतूल लीलाधर भास्कर एवं घोड़ाडोंगरी ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इन समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन
अन्नदाता द्वारा विषम परिस्थितिओ में अथक परिश्र देश के लिए अनाज पैदा करता है । हम किसानों व म.प्र . वासियों के लिए गर्व कि कृषि के क्षेत्र में मप्र शासने को कृषि कर्मण जैसे पुरस्कार से पुरूस्कृत कि जिससे मप्र का गौरव बढ़ा है । किन्तु हम किसानों के लिए बड़ा दु है जो कि कई समस्याओं से आज भी जुझ रहा है । अतः मान्यवर जी किसान यूनियन निम्नलिखित मुद्दों का त्वरीत निराकरण करने की माग क यह कि बैतूल जिले के भीमपुर तहसील के ग्राम पंचायत सिगारचावडी सावन्याकोल जलाशय परियोजना प्रस्तावित है जिसमें किसानो की भूमि अर्जन कि जाना है उक्त परियोजना में 20 किसान परिवार की भूमि अर्जन किया जाना महोदय जी भू अर्जन अधिनियम 2013 की धारा 41 ( 1 ) के विपरित किया जा रहा उक्त परियोजना से 20 कृषक परिवार बेघर हो जाएंगे अतः परियोजना को निरस्त किया जाय ।
( क ) यह कि भारतीय संविधान में उल्लेखित 5 वी अनुसूचित प्रभावित क्षेत्र है ।
( ख ) यह कि भूमि अर्जन पुर्नवास और पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकार अ परदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 41 ( 1 ) भूमि का कोई अर्जन य सभव अनुसूचित क्षेत्रों में नहीं किया जाय ।
( ग ) इस परियोजना से किसानों कोई विशिष्ट लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है आदिवासी किसान परिवार की उनकी रूढी प्रथा पर विपरित प्रभाव पड़ेगा
( घ ) यह कि 18 भू अर्जन के पूर्व ग्रामसभा से परामर्श आवश्यक है ।