रेत चोरी करने की कलेक्टर से की शिकायत,रात भर चलता है रेत चोरी का गोरखधंधा
*चिखली आमढाना पंचायत के पंच ने बैतुल के रेत चोरो को लेकर की कलेक्टर से शिकायत*
सिद्धार्थ बिहारे
तहसील घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत ग्राम चिखली आमढाना के पंच अंकित सरयाम ने ट्रेक्टर से आमढाना पंचायत से रेत की चोरी करने वालो बैतुल के रेत चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत की जिसमे चिखली आमढाना पंचायत के दौरे में आऐ कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शिकायत करने के दौरान पंच अंकित सरयाम ने बताया कि लगभग 8 से 10 ट्रैक्टर प्रतिदिन रात को 8 बजे से सुबह 5 बजे तक धड़ल्ले से रेत का उत्खनन करते हैं यह रेत के माफियाओं के पास हथियार भी देखे गए हैं जिससे किसी भी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है उनके रेत के परिवहन से आगामी समय में पंचायतों में होने वाले शासकीय कार्यो में भी रेत का संकट पैदा हो सकता है, यह रेत माफिया रात के अंधेरे में रेत चोरी करके महंगे दामों पर बेतूल में रेत बेच रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं इसकी शिकायत रानीपुर पुलिस को भी की गई परंतु उनके द्वारा भी अभी तक के किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली जिससे रेता के चोरों के हौसले बुलंद है।