Aaj ka mausam इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

प्रातः 0830 बजे के प्रेक्षण पर आधारित मौसम सारांश : – पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के रीवा , शहडोल , जबलपुर , सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भोपाल , नर्मदापुरम , ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । वर्षा के प्रमुख आंकडे ( सेमी मे ) : बहरी , लवकुशनगर 11 पवई , गुनौर 8 अमानगंज 7 खजुराहों , मोहगॉव , दमोह , राजनगर , 6 जवा , उमरिया , देवेन्द्रनगर , बेनीबारी , सिमरिया , सिंगरौली , सिहावल , रीठी माडा 5 सेमी । अधिकतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में काफी गिरे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ । वे रीवा , शहडोल , जबलपुर एवं नर्मदापुरम सम्भागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य रहें । प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 ° C ग्वालियर में दर्ज किया गया । न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम , भोपाल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में काफी बढे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे रीवा सम्भाग के जिलों में सामान्य से अधिक जबलपुर , सागर एवं इंदौर सम्भागों के जिलों में सामान्य तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहें । प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 ° C मण्डला , नरसिंहपुर , बैतूल , धार एवं खरगौन में दर्ज किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.