रामदेवरा राजस्थान से बाबा की ज्योत ताप्ती नगरी पहुंची ; हो रही रामदेव बाबा की स्थापना

ताप्ती नगरी मुलताई इन दिनों बाबा रामदेव के भजन कीर्तन से गूंज उठी है इन दिनों बाबा रामदेव की स्थापना के लिए 4 दिन से महोत्सव प्रारंभ है 23 जनवरी को शोभायात्रा के साथ लक्ष्मी नारायण मंदिर से बाबा रामदेव मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई 24 तारीख को रात्रि में सुंदरकांड मंडल द्वारा भजन कीर्तन एवं पाठ किया गया 25 जनवरी को श्याम बाबा की ज्योति रामदेवरा राजस्थान मुलताई पहुंची है जिसका श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन कर श्रद्धा भाव के साथ स्वागत किया गया 26 जनवरी को बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगी दोपहर 2:00 से विशाल भंडारा आयोजित किया गया है उसके बाद रात में जागरण का आयोजन किया गया है जिसमें अकोला के गायक गोपाल हारे बाबा के सु मधुर भजनों से जागरण करेंगे ताप्ती नगरी में इन दिनों बाबा के भजन कीर्तन की गूंज गली-गली में गूंज रही है।

गांव – गांव में लग रही चौपाल का कमाल : शासकीय भूमि आबादी में जाने के रास्ते पर कर रखा था अतिक्रमण अधिकारियों ने समझाईश देकर खुलवाया,नामांतरण – बंटवारा के 27 प्रकरणो का निराकरण कर दिए दस्तावेज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.