Betul : स्वामी विवेकानंद जयंती पर अखिल भारती ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरण पखवाड़े का समापन हुआ

 

बैतूल अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बैतूल ने आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर 12 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मनाया गया जिसमें ग्राहकः एवं राजा जागृत ग्राहक समृद्ध भारत का अर्थ महाविद्यालय छात्रों को बताया गया इस जयंती समारोह में ग्राहकों की ठगी होने पर कैसे बचें खाद्य सामग्री या अन्य सामग्री खरीदने पर होने वाली ठगी से बचने के उपाय समस्त विधार्थियों और शिक्षक, समाज को जागरूक किया गया इसी के साथ कृषि गैस एजेंसी बैतूल गंज के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को जैसे होने वाली दुर्घटना सावधानी तथा उससे संबंधित अन्य विषयों की जानकारी दी गई आज हमारे द्वारा खरीदी वस्तुओं का वास्तविक दाम से अधिक दाम में बेचा जाता हैं इस ठगी से बचने एवं अपने अधिकारों के बारे में बताया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतीत पवार, ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा शक्ति से आह्वान किया कि वह लगातार अध्ययन करें और अपनी लक्ष्य प्राप्ति तक ना रुखे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष श्रीपाद निर्गुडकर , शासकीय कन्या महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष लतेश पवार , कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य विद्या चौधरी , वरिष्ठ प्राध्यापक आशीष गुप्ता ,प्रभाकर वाधूने , संजय पाल , हेल्थ केयर प्रोवाइडर डॉ योगेश पवार यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ संदीप परिहार फिजियोथेरेस्ट द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया मंच संचालन प्रोफेसर श्री मति डेहेरिया द्वारा किया गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.