एक खिलाड़ी जो छा गया मैदान पर,आखरी तक नही हुआ आउट,आज हुए तीन मैच
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के बासन्या गांव की टीम का खिलाड़ी फुलचंद आज मैदान पर छा गया । उसके क्रिकेट के प्रति जुनून और खेल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उसकी बल्लेबाजी देखकर दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए । लोगों ने भी फूलचंद की बैटिंग के दौरान जोरदार तालियां बजाकर उसका स्वागत किया और उत्साहवर्धन किया फूलचंद की बल्लेबाजी और उसका जोश जुनून देखकर हर देखने वाला अचंभित रह गया। फूलचंद ने शानदार बल्लेबाजी की और आखरी तक आउट नहीं हुए।
सतपुड़ा क्रिकेट मैदान घोड़ाडोंगरी मैं आयोजित राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन तीन मैच खेले गए पहला मैच माईनिंग पाथाखेड़ा विरुद्ध जूनियर वायडी पांढरा के बीच खेला गया जिसमें माइनिंग पाथाखेड़ा विजयी रही।
दूसरा मुकाबला आर बॉयस घोड़ाडोंगरी विरुद्ध मैजिक इलेवन बसन्या के बीच खेला गया जिसमें आर बॉयस घोड़ाडोंगरी की टीम विजेता रही।
दिन का तीसरा मुकाबला सत्यम मिक्स इलेवन जुवाड़ी विरुद्ध केएफसी पाथाखेड़ा के बीच खेला गया जिसमें शानदार खेल दिखाते हुए सत्यम मिक्स इलेवन जुवाड़ी की टीम ने मैच जीता, मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सुमित तनवर,देवीप्रसाद जायसवाल, सुरेश भोरसे, आशीष यादव, विकास सोनी साथ ही समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संरक्षक दीपक उईके , संरक्षक समीर पाठक ,कॉमेंटेटर और समिति के उपाध्यक्ष दीपक धोटे, नरेंद्र चोकसे,तीर्थराज माथनकर, इमरान राजा खान, दिनेश अतुलकर , अखिलेश लाजरस,दीपक वर्मा,मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे, संजय पवार, भीम पवार योगेंद्र मालवीय,कमलेश मांझी, कमलेश पांडे,शिवेंद्र मालवीय, यस साहू, दीपांशु साहू, नितेश ठाकुर,सुशील अग्रवाल,राकेश अग्रवाल, वसीम अली,मोहित चौकसे, कपूर वर्मा,चुन्नू भैया,पुजेश मालवीय, दुर्गेश यादव, जैद राइन, बृजेश धुर्वे ,योगेश साहू,पांडे प्रजापति, रोहित कहार ने पुरस्कृत किया।