फ्री में होगा – जोड़ों के दर्द, शिरोरोग, त्वचा के रोग, पेट के रोगों की पंचकर्म चिकित्सा की जाएगी, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच एवं उपचार

आयुष मेले का आयोजन 25 दिसंबर को

आयुष विभाग द्वारा लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधि से सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को आयुष परिसर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय टिकारी बैतूल में प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयुष मेला आयोजित किया जाएगा।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष मेला में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से सभी रोगों का निदान एवं उपचार किया जाएगा। मेगा शिविर एवं आयुष मेला के नोडल अधिकारी डॉ. अजय मांडवे है। आयुष मेले में रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगों की चिकित्सा की जाएगी, जिसमें पंचकर्म चिकित्सा में आमवात- संधिवात (जोड़ों के दर्द), शिरोरोग, त्वचा के रोग, पेट के रोगों की पंचकर्म चिकित्सा की जाएगी, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की निशुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा। महिला चिकित्सकों द्वारा स्त्री रोगों का उपचार किया जाएगा। आयुष मेला में दिनचर्या, मौसम विशेष में आहार-विहार के निर्देश, बेहतर जीवन के लिए आचार संहिता, स्थानीय वनस्पतियों के औषधीय उपयोग, आपकी रसोई में प्रयोग होने वाले मसाले जो कि आपकी नित्यप्रति होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं में सहायक है आदि की विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों की खेती, उनकी बाजार व्यवस्था, औषधीय पौधों के तकनीकी मार्गदर्शन उनके गुण एवं उपयोग की जानकारी भी दी जाएगी, औषधीय पौधों का वितरण भी किया जाएगा। योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रदर्शन किया जाएगा एवं विशेष रोगों में योग के लाभ की जानकारी भी दी जाएगी।

जिले में संचालित आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र एवं उनमे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। वैद्य आपके द्वार योजना के अंतर्गत आयुष क्योर ऐप के इंस्टॉलेशन एवं टेलीमेडिसिन की जानकारी दी जाएगी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.