घोड़ाडोंगरी – जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के बासपुर ग्राम पंचायत के बंदीढाना में आज दोपहर 12:30 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश मर्सकोले और अंकेश सलाम खेत में भुट्टे की कड़वी काट रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से जगदीश की मौत हो गई और अंकेश सलाम का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही सालीढाना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण बेनी पन्द्राम के घर में बैल की मृत्यु हो गई।
वही नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के रेलवे गेट के पास एक व्यक्ति का शव लोगों ने देखा जिसकी पहचान घोड़ाडोंगरी के बेहडीढाना निवासी फूलचंद तुमराम के रूप में की गई ।बेहडीढाना के वार्ड नंबर 8 के निवासी फूलचंद पहले ड्राइवर का काम करता था कुछ समय से स्वास्थ्य खराब होने के कारण अब घर में रहकर ही बकरिया चराना सहित कृषि के कार्य करता था। माना जा रहा है कि फूलचंद बकरिया चराने इधर आया होगा इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो गई होगी, ऐसी आशंका लोग व्यक्त कर रहे हैं। लोगों के मुताबिक फूलचंद बकरियां चराने निकला था बकरियां तो घर पहुंच गई, लेकिन फूलचंद नहीं पहुंचा जब सूचना मिली की फूलचंद का शव एक खेत में पड़ा हुआ है तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।