MP weather प्रदेश में सबसे कम तापमान बैतूल मण्डला मलॉजखण्ड में दर्ज किया,इन जिलों में हो सकती है बारिश
प्रातः 0830 बजे के प्रेक्षण पर आधारित मौसम सारांश : – दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के पूरे चंबल संभाग के साथ उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के कुछ हिस्सों से जा चुका है जिसकी निर्गमन लाइन उत्तरकाशी , नजियाबाद , आगरा , ग्वालियर , रतलाम , भरूच से होकर गुजर रही हैं । पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के जबलपुर सागर , भोपाल , नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष सभागों के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा वर्षा के प्रमुख आंकडे ( सेमी मे ) : – हराई 1 सेमी । अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ ये सभी सम्भागों के जिलों में सामान्य रहें । प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 ° C ग्वालियर में दर्ज किया गया । न्यूनतम तापमानों में सभी संभागो के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ ये शहडोल , भोपाल एवं स्वालियर सम्भागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य रहें । प्रदेश में सबसे कम न्यनतम तापमान 19 ° C मण्डला मलॉजखण्ड बैतल में दर्ज किया