चिपचिपी गंदगी को घर से ऐसे करें साफ

दीपावली नजदीक आ रही है ऐसे में अपने घर को साफ और सुंदर हर व्यक्ति रखना चाहता है । ऐसे में सबसे बड़ी झंझट होती है कई जगहों पर जमी चिपचिपी गंदगी।
इसे साफ करने के लिए सबसे पहले एक बोतल में पानी भर कर स्प्रे कर देना चाहिए और उसे 10 मिनट बाद कपड़े से पोछ लेना चाहिए ।जिससे धूल मिट्टी साफ हो जाए।

घर में खाना बनाने में उपयोग होने वाले बेकिंग सोडा का उपयोग करें एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर मिला लें और इस स्प्रे को चिपचिपी गंदगी पर छिड़काव कर दे। करीब 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद रगड़ कर साफ़ कर ले और पानी से धो लें आप देखेंगे कि गंदगी साफ हो चुकी है और चमक रहा है वह स्थान जहां आपने सफाई की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.