आज नागपुर की प्रसिद्ध गायिका कृष्णा प्रिया एवं कनक मयंक अग्रवाल इटारसी की टीम द्वारा कीर्तन अरदास
आदर्श दुर्गा उत्सव समिति सैंट्रल चौक घोराडोंगरी में विराजमान मां भगवती दुर्गा माता जी का सौम्य रूप,माता कात्यानी जी गोदी में गणेश जी और एक हाथ में पूजा की थाली को लेकर भगवान शंकर जी की पिंडी रूप की आराधना करने निकली साथ काली जी नन्दी जी , माता रानी का वाहन शेर, जंगल की वादी में बारहा सिंघा के रूपो में विराजमान की इसी के साथ आज कात्यायनी स्वरूप का समिति द्वारा विशेष श्रृंगार एवं खाटूश्याम अरदास कीर्तन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमे नागपुर की प्रसिद्ध गायिका कृष्णा प्रिया एवं कनक मयंक अग्रवाल इटारसी की टीम द्वारा कीर्तन अरदास की जाएंगा
सभी सभी भक्तो से निवेदन है कि इस खाटू श्यामजी की कीर्तन संध्या में आवश्य पधारे
जय माता की