Weather Forecast : बैतूल, हरदा,विदिशा, रायसेन सहित इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ये व्यक्त किया पूर्वानुमान
मौसम केन्द्र , भोपाल मध्यप्रदेश का दैनिक मौसम विवरण शनिवार 01 अक्टूबर 2022 ( 09 आश्विन 1944 शके ) जारी करने का समय 12:00 IST प्रातः 0830 बजे के प्रेक्षण पर आधारित मौसम सारांश : – पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के इंदौर एवं उज्जैन संभागों संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर भोपाल संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा । तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे उज्जैन सम्भाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य रहें । प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 ° C राजगढ एवं रतलाम में दर्ज किया गया । न्यूनतम तापमानों में सभी संभागो के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे शहडोल सम्भाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य रहें । प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 ° C मण्डला , मलॉजखण्ड , बैतूल एवं रायसेन में दर्ज किया । 02.10.2022 की प्रातः तक वैध इंदौर संभाग के जिलों में विदिशा , रायसेन , बैतूल , हरदा , रतलाम , उज्जैन , देवास , शाजापुर , डिंडोरी , मण्डला , बालाघाट जिलों में । प्रदेश के शेष जिलों में । सम्भावित पूर्वानुमान स्थानिक वितरण स्थान …. संभाग / जिले कही कही वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे