अंजुमन कमेटी जामा मस्जिद व मुस्लिम समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौपकर कहा नासिर असारी द्वारा 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने मुस्लिम समाज और संपूर्ण मानवता को शर्मसार किया है

मुस्लिम समाज, अंजुमन कमेटी शोभापुर ने सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रति , पुलिस अधीक्षक महोदय थाना सारनी जिला बैतूल । विषय : मासूम बच्ची से दरिंदगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु ज्ञापन बाबत् । महोदय , सनम निवेदन है कि हालेज कालोनी शोभापुर कालोनी में सारनी थाना क्षेत्र अंतर्गत 38 वर्षीय युवक नासिर असारी द्वारा 9 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना ने मुस्लिम समाज और संपूर्ण मानवता को शर्मसार किया है । लिहाजा अंजुमन कमेटी शोभापुर ने नाजिर अंसारी को मुस्लिम समाज से बखार्शत कर दिया है । इस वारदात के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को यह ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए गुजारिश करती है कि नाजिर असारी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे कि भविष्य में किसी मासूम बच्ची के साथ ऐसी घटनाएं न हो । समस्त मुस्लिम समाज आप से यह अनुरोध करता है अंजुमन कमेटी जामा मस्जिद व तमाम अवाम , मुस्लिम समाज शोभापुर जिला बैतूल

अंजुमन कमेटी जामा मस्जिद व मुस्लिम समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौपकर कहा नासिर असारी द्वारा 9 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना ने मुस्लिम समाज और संपूर्ण मानवता को शर्मसार किया है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.