घर में चीटियों का निकलना देता है शुभ अशुभ संकेत

चीटियां मानव जीवन का हिस्सा है सभी के घरों में चीटियां आती हैं जब हम थोड़ा बहुत भोजन या अन्य कोई खाद पदार्थ यूं ही छोड़ देते हैं तो चीटियां आ जाती हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जहां कोई ऐसा खाद पदार्थ नहीं होता वहां पर भी चीटियां दिखाई देती हैं जिसे हम सामान्य घटना मानकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन बड़े बुजुर्गों की माने तो यह चीटियां शुभ-अशुभ घटनाओं का भी संकेत देती है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में चीटियों का निकलना आर्थिक स्थिति के बारे में संकेत देता है और भविष्य में होने वाले नुकसान के बारे में भी बताता है सीलन वाले स्थानों पर भी चीटियां निकलती दिखती है क्या है चीटियों को लेकर बड़े बुजुर्गों का मानना कहते हैं कि चीटियां घी नहीं खाती लेकिन कभी कभी घी के बर्तन में भी दिखाई देने लगती हैं आइए जानते हैं कि इन चीटियों के दिखाई देने के क्या संकेत माने जाते हैं लाल चीटियां दिखाई देने लगे तो माना जाता है कि आर्थिक नुकसान होने वाला है जिसके कारण कर्ज लेने की नौबत आ सकती है चीटियों के माध्यम से इस तरह के संकेत मिलते हैं वही माना जाता है कि लाल चीटियां दिखाई दे तो उन्हें मारना नहीं चाहिए उन चीटियों को भगाने के लिए काली मिर्च लोंग नींबू तेजपत्ता जैसी चीजें रख देना चाहिए जिससे चीटियां वापस लौट जाती हैं काली चीटियों को दिखाई देने पर माना जाता है कि यह एक शुभ संकेत है और जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है यह सब संकेत हमारे इष्ट देव हम तक पहुंचाते हैं ऐसा बड़े बुजुर्गों का मानना रहता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.