जन समस्या निवारण शिविर में लोगो ने बताया वार्ड में नही है नल जल व्यवस्था,वार्ड 9 में कांग्रेसी पार्षद राहुल ने सुनी समस्याये
जन सेवा अभियान के तहत वार्ड नंबर 09 के पार्षद राहुल इवने ने आज शासकीय प्राथमिक शाला में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया शिविर में वार्ड के लोगों से जाना की वार्ड में क्या समस्याएं हैं उनके निराकरण के लिए क्या प्रयास किए जाने चाहिए इसको लेकर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के लोगों ने पहुंचकर वार्ड की समस्याओं से पार्षद राहुल को अवगत कराया शिविर में वार्ड के रूपेश भोरवंशी ने बताया कि वार्ड में नल जल की व्यवस्था ठीक नहीं है नालियों की समस्या है गलियों में अंधेरा रहता है स्ट्रीट लाइट लगाई जाए शिविर में बड़ी संख्या में वार्ड वासी पहुंचे और लोगों ने वार्ड की समस्याओं को लेकर आवेदन दिए जिस के संबंध में पार्षद राहुल इवने ने कहा कि उन सभी समस्याओं को नगर परिषद में आयोजित बैठक में रखा जाएगा और इन समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा एवं वर्तमान में भूमि संबंधित समस्याओं को लेकर वार्डवासी काफी परेशान हैं जिसमे पार्षद राहुल इवने ने तत्काल नगर परिषद् अध्यक्ष मीरावंती उइके जी एवं उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा जी से चर्चा कर बताया कि जल्द ही नगर परिषद् में भूमि संबंधित बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।।