Aavedan सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
—————————————————
आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनांतर्गत (पीएम-एफएमई) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे- आम अचार, जैम, जैली, पापड़, मसाला सूक्ष्म उद्योग सोयाबड़ी, राइस मिल, ऑयल मिल, दाल मिल, गुड़घानी, आलू चिप्स, मुरब्बा, सॉस एवं कैचप इत्यादि स्थापित कराने हेतु प्रत्येक उद्योग पात्रता परियोजना लागत की 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक पूंजी सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रुपए दिया जाएगा। लाभार्थी का योगदान 10 प्रतिशत होना चाहिए और शेष राशि बैंक ऋण होना चाहिए। योजना का लाभ लेने हेतु वाइबल प्रोजेक्ट तैयार कर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के पोर्टल pmfme.mofpi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी विभाग बैतूल में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.