Aamsabha वार्षिक आमसभा का आयोजन कल 20 सितम्बर को
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित घोड़ाडोंगरी की वार्षिक साधारण आमसभा की बैठक दिनांक 20/9/2022 दिन मंगलवार दोप .1.00 बजे से राठौर लॉन घोड़ाडोंगरी में रखी गयी है । जिसमें आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है । कोरम के अभाव में बैठक आधे घंटे के लिये स्थगित की जाकर पुनः प्रारम्भ की जावेगी , जिसमें कोरम पूर्ति की आवश्यकता नहीं होगी । बैठक में ये विषय अनुमोदनार्थ के लिए रखे जाएंगे। जिनमे वार्षिक साधारण आमसभा बैठक सूचना आगामी वर्ष 2023-24 के क्रिया – कलापों के अनुमोदन हेतु विचार । संस्था को प्राप्त संपरीक्षा रिपोर्ट वर्ष 2020-21 पर विचार एवं वार्षिक पत्रक 2021-22 के अनुमोदन हेतु विचार शुद्ध लाभ के व्ययन हेतु विचार । आगामी सहकारी वर्ष 2023-24 के लिये तैयार किये गये बजट पर विचार एवं अनुमोदन । वित्तीय वर्ष में कार्य संचालन के कारण हुए घाटे के कारणों का परीक्षण करने हेतु विचार । वर्ष 2022-23 में लेखाओं की संपरीक्षा करने के लिए संपरीक्षक की नियुक्ति करने हेतु विचार । वर्ष 2022-23 हेतु KCC धारकों की स्वीकृत साख सीमा का अनुमोदन बाबत । संस्था की अधिकृत अंशपूंजी में वृद्धि करने हेतु विचार । 9. संस्था के कर्मचारियों को भुगतान किये जा रहे वेतन के अनुमोदन हेतु विचार । 10. अन्य विषय जो कि उपविधि के अनुसार लाया जाय विचार करने के लिये । प्रशासक सहदेव परतेती, प्रबंधक एस . एस . पवार आ . जा . सेवा सह समिति घोड़ाडोंगरी