Bhumipujan 15 लाख रुपए की लागत से घाट निर्माण एवम ओपन जिम निर्माण का भूमि पूजन

ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में 15 लाख रुपए की लागत से घाट निर्माण एवम ओपन जिम का निर्माण का भूमि पूजन सरपंच श्रीमती कस्तूरी नरेंद्र उइके,
भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश महतो,जिला मीडिया प्रभारी विशाल बतरा,जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपक उइके,भाजपा नेता नरेंद्र उइके,जनपद सदस्य प्रदीप विश्वास, राकेश अरोरा,ने किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.