जो नेता झूठ बोले उसे कीड़े पड़े : विधायक ब्रम्हा भलावी,घोड़ाडोंगरी में आधा सैकड़ा से अधिक युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के बाजारढाना मैं आज क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के तहत पहुंचे। यहां बाजारढाना में पार्षद योगेंद्र कवड़े के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों ने ढोल बाजे की गूंज के बीच विधायक और कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेसी नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र महतो मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती उइके कांग्रेसी नेता नंदकिशोर उइके,कन्नू लाल कवड़े सियाराम यादव विक्रांत महतो मिथुन विश्वास ललित शर्मा कन्हैया राठौर सोनू खनूजा नितिन महतो सुरेंद्रसिंह राजपूत दुष्यंत महाले का बाजारढाना के शिवराम भगत, मुन्नी भगत दिलीप यादव मुकेश बरैया प्रीतम कहार अनिल कहार अननु कहार दीपू खान लखन यादव सरोज गंजाम अर्जुन उइके संजय यादव गोटू इवने कैलाश तुमडाम कृष्णा कहार अककल इवने अमित वरकडे प्रकाश यादव कैलाश तुमराम गोटू इवने चरत आहके अर्जुन उइके सहित अन्य ग्रामीणों जनों ने स्वागत किया। विधायक ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत बजरंगबली के मंदिर में और पंडाल में स्थापित गणेश जी के पूजन के साथ की । आयोजित कार्यक्रम में बाजारढाना के करीब आधा सैकड़ा युवकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । इन लोगों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर विधायक ब्रह्मा भलावी नरेंद्र महतो अशोक राठौर अध्यक्ष मीरावंती उइके ने स्वागत किया । कार्यक्रम में अपने उद्बोधन की शुरुआत में विधायक ने कहा कि वार्ड 13 के पार्षद योगेंद्र कवड़े के युवा जोश की मैं तारीफ करता हूं जिनके प्रयासों से आज बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस की एकता से जनपद पंचायत और नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस की सरकार बनी है। वार्डों में विकास की गंगा बहेगी जहां कमी है वहां दूर करेंगे नगर परिषद की बैठक मैं मैं भी उपस्थित रहूंगा ।योगेंद्र कवडे ने जो समस्याएं रखी है उनको पहले प्रस्ताव लेकर पास करेंगे । कबड्डी के मैच के लिए 3 मेट के लिए मैंने आदिम जाति कल्याण विभाग को लिखा है ब्लॉक स्तर पर एक मेट रहेगा। बाजारढाना के भजन मंडल ,उत्सव समिति ,कबड्डी समिति रामायण मंडल अन्य महिला मंडलों को 10 – 10 हजार देने की घोषणा की चौपाल निर्माण के लिए दो लाख देने की घोषणा की। विधायक ब्रह्मा भलावी ने कहा कि कई नेताओं ने जीतकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। मैं 13 चुनाव लड़कर यहां तक पहुंचा हूं। जिसने गरीबी देखी नहीं उसे गरीब के दर्द का पता नहीं होता ।जो नेता झूठ बोले ,कीड़ा पड़े। कांग्रेस की सरकार रहती तो सब युवाओं को रोजगार मिलता। मुझे भी 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर मिला था। प्रजातंत्र में खरीदी नहीं होना चाहिए भारत जोड़ो अभियान की तिरंगा रैली का समापन सरपंच मोहल्ला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 भोन्दे सिंह कवड़े के निवास पर हुआ ।मंच संचालन राजेश राजपूत ने किया।