कॉलेज में शिक्षा पर्व पर कार्यशाला का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के पत्र के परिपालन में एवं आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी एवं आजादी अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो हेमन्त निरापुरे द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पर *शिक्षक पर्व* का आयोजन किया जिसके अंतर्गत *राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका* विषय पर एक कार्यशाला संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विद्वान प्राध्यापकों द्वारा नई शिक्षा नीति से शिक्षा में आए बदलाव के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई , कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजन अर्चन कर की गई उसके बाद कार्यक्रम प्रभारी प्रो हेमन्त निरापुरे द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय आगामी आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और छात्रों से आजादी अमृत महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया, स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ साहेबराव झरबड़े द्वारा शिक्षा के बदलते आयाम में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला, प्रो राकेश सिसोदिया द्वारा नव प्रवेशीत छात्रों को को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मेजर माइनर और वैकल्पिक विषयों की जानकारी प्रदान की, प्रो कौशल किशोर कुशवाहा द्वारा सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के परिणाम आगामी रोजगार के अवसर में परिलक्षित होंगे, अध्यक्षीय संबोधन प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य सिसोदिया द्वारा कहां की नई शिक्षा नीति छात्र एवं शिक्षकों दोनों के लिए ज्ञान एवं उद्यमिता की दृष्टि से उपयोगी सिद्ध होगी, कार्यक्रम को डॉ देवकृष्ण मगरदे डॉ दामोदर झारे द्वारा भी संबोधित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रो भूपेंद्र पाटणकर एवं आभार प्रदर्शन डॉ अनामिका द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री पीयूष राठौर रामभगत यादव सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.