value of life जीवन का मूल्य

एक दिन एक आदमी गुरु के पास गया और उनसे कहा, ‘बताइए गुरुजी, जीवन का मूल्य क्या है?
गुरु ने उसे एक पत्थर दिया और कहा, ‘जा और इस पत्थर का मूल्य पता करके आ, लेकिन ध्यान रखना पत्थर को बेचना नहीं है।’वह आदमी पत्थर को बाजार में एक संतरे वाले के पास लेकर गया और संतरे वाले को दिखाया और बोला, ‘बता इसकी कीमत क्या है?’
संतरे वाला चमकीले पत्थर को देखकर बोला, ’12 संतरे ले जा और इसे मुझे दे दे ।’
वह आदमी संतरे वाले से बोला, ‘गुरु ने कहा है, इसे बेचना नहीं है।’
और आगे वह एक सब्जी वाले के पास गया और उसे पत्थर दिखाया। सब्जी वाले ने उस चमकीले पत्थर को देखा और कहा, ‘एक बोरी आलू ले जा और इस पत्थर को मेरे पास छोड़ जा।’
उस आदमी ने कहा, ‘मुझे इसे बेचना नहीं है, मेरे गुरु ने मना किया है।
आगे एक सोना बेचने वाले सुनार के पास वह गया और उसे पत्थर दिखाया।
सुनार उस चमकीले पत्थर को देखकर बोला, ’50 लाख में बेच दे’।
उसने मना कर दिया तो सुनार बोला, ‘2 करोड़ में दे दे या बता इसकी कीमत जो मांगेगा, वह दूंगा तुझे…।’
उस आदमी ने सुनार से कहा, ‘मेरे गुरु ने इसे बेचने से मना किया है।’
आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास वह गया और उसे पत्थर दिखाया।
जौहरी ने जब उस अनमोल हीरे को देखा तो पहले उसने हीरे के पास एक लाल कपड़ा बिछाया, फिर उस बेशकीमती हीरे की परिक्रमा लगाई, माथा टेका, फिर जौहरी बोला, ‘कहां से लाया है यह अनमोल दिव्य हीरा ? सारी सृष्टि , सारी दुनिया को बेचकर भी इसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती। यह तो अनमोल ही नहीं बड़ा दिव्य है।’
वह आदमी हैरान-परेशान होकर सीधे गुरु के पास गया और अपनी आपबीती बताई और बोला, ‘अब बताओ गुरुजी, मानव जीवन का मूल्य क्या है?’
गुरु बोले, ‘तूने पहले पत्थर को संतरे वाले को दिखाया, उसने इसकी कीमत 12 संतरे बताई। आगे सब्जी वाले के पास गया, उसने इसकी कीमत 1 बोरी आलू बताई। आगे सुनार ने 2 करोड़ बताई और जौहरी ने इसे बेशकीमती और दिव्य बताया। अब ऐसे ही तेरे मानव जीवन का
मूल्य है। इसे तू 12 संतरे में बेच दे या 1 बोरी आलू में या 2 करोड़ में या फिर इसे अनमोल और दिव्य बना ले, यह तो तेरे चिन्तन पर निर्भर है कि तू जीवन के अनमोल क्षणों को कौनसे कामों में लगाकर दिव्य और भव्य बनाता है या व्यर्थ गंवाता है।’मानव जीवन बड़ा अनमोल है, हम जितना इसको श्रेष्ठ कार्यों में लगाएंगे उतना ही इसका मूल्य बढ़ता चला जाएगा।*
………..

आप सभी का दिन शुभ हो 🙏🏻😊

Get real time updates directly on you device, subscribe now.