*BJP councilors showed solidarity in Ghoradongri Municipal Council amid stir due to cross voting in district BJP : जिला भाजपा में क्रॉस वोटिंग से मचे हड़कम्प के बीच घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में भाजपा पार्षदों ने दिखाई एकजुटता आखिरी वक्त में भाजपा की एकजुटता से सात पार्षदों के किया भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट*

एक तरफ जहां बैतूल जिले में नगर पालिका ,नगर परिषद में क्रॉस वोटिंग के चलते दो नगर पालिका भाजपा के हांथ से निकलने के बाद भाजपा में गुटबाजी को लेकर हड़कम्प मच गया है क्योंकि नगर पालिका मुलताई में भाजपा प्रत्याशी वर्षा गडेकर की जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला और हेमंत खंडेलवाल के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी होने की हकीकत कोई से छिपी नही है इसलिए उनकी उम्मीदवारी के बाद उनका जितना तय माना जा रहा ऐसे ही आमला नगर पालिका में निर्दलीय को मिलाकर भाजपा ने स्पष्ठ बहुमत प्राप्त कर लिया था

यहां आमला के भाजपा विधायक योगेश पण्डागरे की प्रतिष्ठा दांव में लगी लेकिन ऐन वक्त में कांग्रेस ने दोनों बड़ी नगर पालिका में पासा पलटकर भाजपा के नेताओ का सपना उनकी आँखों के सामने चकनाचूर कर दिया साथ ही बैतुल में भी एक पार्षद ने क्रॉस वोटिंग कर भाजपा के संगठन में अफरातफरी मचा दी वो तो भला हो यहाँ पार्षदों की संख्या अधिक थी जिससे परिणाम पर असर नही पड़ा लेकिन इन सब परिणाम के बाद भाजपा सख्ते में आ गई जिससे उभरने में पता नही कितना समय लगेगा इन सब घटना के बीच घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में जरूर भाजपा को नीचा नही देखना पड़ा क्योंकि यहां निर्दलीय पार्षदों को साथ मे मिलाकर भाजपा ने अपनी संख्या को

सात कर आखिरी दम तक स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस खेमे में डर बना के रखा था जिससे कांग्रेस का पूरा जिला नेतृत्व के साथ साथ इस पूरे चुनाव की पल पल की जानकारी कांग्रेस के पॉवर सेंटर छिंदवाड़ा में ली जा रही थी यहां जैसा की पहले आंकलन लगाया जा रहा था कि भाजपा का एक धड़ा कही न कही भाजपा के कुछ पार्षदों को क्रॉस वोटिंग करवा सकता है लेकिन जानकारो के अनुसार जिला मुख्यालय में भाजपा के दो गुट की आपस की लड़ाई को आपस मे बिठाकर कुछ हद तक आपसी सामजस्य बिठाने की सफल कोशिश की गई जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा के पूरे सात पार्षद चुनाव के पहले एक जुट नजर आए और मतदान के समय से लेकर अध्यक्ष चुनाव के परिणाम के बाद उपाध्यक्ष के चुनाव में भी मैदान में डटकर कांग्रेस खेमे में हलचल मचा के रखे रहे

आखिरी में परिणाम भले ही पूर्व आकलन अनुसार ही आये हो लेकिन भाजपा पार्षदों की एकजुटता देखकर कही न कही आने वाले समय मे नगर परिषद को कांग्रेस के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष बनने के बाद भी चलाने में पापड़ जरूर बेलने पड़ेंगे क्योंकि भाजपा पार्षदों की एकजुटता देखकर भाजपा नेताओं में उत्साह का संचार देखने को मिल रहा है और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा भी कही न कही परिणाम आने के बाद पार्षदों को डटकर नगर परिषद में कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए फ्री हैंड देने की बाद पर्यवेक्षक बन कर आई भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया द्वारा की गई खैर अब आमजन नवगठित परिषद के शपथ ग्रहण के बाद किये गए विकास कार्यो की तरफ आस लगाकर कर बैठे है और अब इस दांव पेंच में देखते है आने वाले समय मे भाजपा और कॉंग्रेस के बीच होने वाले विकास कार्यो में कौन कितना सफल होता है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.