*Devotees gathered at Tekdi temple for last Monday worship : अंतिम सोमवार पूजन के लिए टेकडी मन्दिर पर उमड़े श्रद्धालु*
अंतिम सोमवार उमड़ा जनसैलाब
घोड़ाडोंगरी बजरंग टेकरी मंदिर पर सावन के पवित्र मास के अंतिम सावन सोमवार को बाबा भोलेनाथ का अभिषेक व पूजन करने दूर-दूर से श्रद्धालु बजरंग टेकरी मंदिर पहुंचे जहां पर श्रद्धालुओं ने स्थापित भोले बाबा का अभिषेक पूजन व भजन किया वही बजरंग टेकरी मंदिर पर चल रहे प्रत्येक सावन सोमवार पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक के लिए भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की सावन के अंतिम सावन सोमवार पर रुद्री निर्माण में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वही मुख्य जजमान के रूप में भी लोगों ने पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया शिवलिंग पूजन व रुद्राभिषेक पंडित पुरोहित मोनू तिवारी द्वारा पूजन अभिषेक कराया पंडित मोनू तिवारी ने बताया कि सावन मास में बाबा भोलेनाथ का पूजन करने से सभी मंगलकारी मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति होती है वह बाबा भोलेनाथ पर बेलपत्र अर्पण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि सावन मास पर रुद्री निर्माण की पूर्णाहुति दिन बुधवार को की जाएगी जिसमें विधि विधान से बजरंग टेकरी मंदिर पर यज्ञ हवन आदि कार्यक्रम संपन्न होगा वही दोपहर के पश्चात बाबा भोलेनाथ की पार्थिव शिवलिंग प्रतिमा नगर भ्रमण कर विसर्जन किया जाएगा साथ ही प्रसादी वितरण कर सावन के समाप्ति पर रुद्री निर्माण पूर्णाहुति की जाएगी पुरोहित मोनू तिवारी ने आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को उपस्थित होने का आह्वान किया है