* HarGharTiranga : 11 से 17 अगस्त तक आम लोग घरों और प्रतिष्ठानों पर लहराएंगे तिरंगा झंडा*
सारनी। शासन प्रशासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस साल हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।
, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, ने जानकारी देते हुए बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक नागरिकों तिरंगा खरीदकर अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर लगाना है। शासन प्रशासन के निर्देशानुसार स्कूल कॉलेज शासकीय अशासकीय कार्यालय सभी अन्य जगह वयापक प्रचार प्रसार जागरूकता रैली शपथ इत्यादि कार्यक्रम में किये जा रहे है
जिसके तहत नगर पालिका द्वारा विद्यालयों में जाकर शपथ एव जागरूकता रैली की जा रही हैं । नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में छः स्थान पाल समाज मंच शॉपिंग सेंटर सारनी , न्यू वेलफेयर क्लब सारनी, फायर स्टेशन नगर पालिका पुलिस चौकी पाथाखेड़ा, वार्ड नं 17 नगरपालिका पार्क पाथाखेड़ा, अम्बेडकर प्रतिमा भवन चोक शोभापुर, आनंद परिसर बगडोना, में तिरंगा झंडा विक्रय केंद्र बनाए हैं
जो कि काफी कम दरों पर तिरंगा क्रय कर नागरिकों को न्यूनतम मूल्य पर दिनाक 5 अगस्त से 14 अगस्त तक सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक इसे उपलब्ध कराएगी । ध्वज संहिता का पालन करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा ध्वज फहराना है। आगामी 11 अगस्त को सुबह पूरे सम्मान के साथ ध्वज को ऐसे स्थान पर लगाना है जहां से वह स्पष्ट दिखाई दें और उससे समानातकर अथवा उचा कोई और ध्वज ना हों । ध्वज स्वच्छ-साफ और खंडित ना हो। फहराते समय केसरिया रंग उपर की ओर और हरा रंग नीचे की ओर होना चाहिए। ध्वज को डंडे के उपरी हिस्से से लगाया जाना चाहिए। ध्वज इस तरह नहीं फहराया जाना चाहिए
कि वह जमीन अथवा जमीन पर बहते पानी को छू रहा हो। राष्ट्रीय ध्वज को हर घर झंडा अभियान के समाप्त होने के पश्चात निजी तौर पर धोकर सहेजकर घर में सुरक्षित स्थान पर रखा जाना चाहिए। सीएमओ श्री मेश्राम ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने, जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूता लाना है।
उन्होंने आम लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और इसे पूर्णतः सफल बनाने का आग्रह किया है। श्री मेश्राम ने स्व सहायता समूह की महिलाओं, व्यापारी संघों, समूहों, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व आम लोगों से इस अभियान के व्यापाक प्रचार प्रसार करने और ध्वज संहिता का पालन करते हुए अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर ध्वज लगाने का आग्रह किया हैं।