घोड़ाडोंगरी – दिनों दिन घोड़ाडोंगरी में चोर उचक्कों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, अभी आधा घंटे पहले की घटना है कि एकता चोक निवासी युवराज अतुलकर अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे कि घर से कुछ दूरी पर ही अंधेरे का फायदा उठा कर किसी ने उनका पेसो का बैग छिनने की कोशिश की अपनी पूंजी को बचाने युवराज के साथ उक्त शख्स की झूमा झटकी भी हुए, युवराज सिंह के शोर-शराबा करने पर तुरंत मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और मौका पाकर चोर भागने में कामयाब रहा। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस चौकी से सतीश वाड़ीवा सहित पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे।
नहीं है स्ट्रीट लाइटें
नगर परिषद बनने के बाद भी घोड़ाडोंगरी के वार्डों में अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है जिससे शाम होते ही गलियों में अंधेरा छा जाता है जिसका फायदा उठाकर चोर उचक्के को अपना काम करने आसानी मिल जाती है