*world breastfeeding week: घोड़ाडोंगरी बेहडीढाना 1,2,3 मैं विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजन 1 से 7 अगस्त तक किया जा रहा*
सेक्टर घोड़ाडोंगरी बेहडीढाना 1,2,3 मैं विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजन 1 से 7 अगस्त तक किया जा रहा है दिवस 1 अगस्त को किशोर बालक किशोरी बालिका है तथा नवविवाहित जोड़े गर्भवती माता , गांव के अन्य हितग्राही को आमंत्रित किया गया तथा किशोर बालक और किशोरी बालिकाओं द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती माता एवं धात्री माता से संबंधित प्रदर्शनी बनाई गई नवविवाहित दंपत्ति को समझाइश दी गई की आंगनवाड़ी केंद्र एक रिसर्च सेंटर है और वे यहां आकर पोषण सत्रों में भाग ले सकते हैं तथा अन्य हितग्राही को विश्व स्तनपान पर समझाइश दी गई गर्भवती माताओं को पोषण से संबंधित जानकारी भी दी गई तथा नियमित रूप से तिरंगा थाली सेवन करने के लिए कहा गया तथा खाने में अंकुरित अनाज फल दूध अंडा आदि पदार्थों का सेवन करने के लिए कहा गया साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया विश्व स्तनपान पर विशेष रैली का आयोजन किया गया जिसमें पर्यवेक्षक अनामिका छोरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन पांडे, विमल रावल, कुसुम जायसवाल, किशोर बालक, किशोरी बालिका, नवविवाहित जोड़े, गर्भवती माता ,धात्री माताएं गांव के अन्य हितग्राही शामिल रहे