लोग पहले भी देखते थे लेकिन अब बड़े ध्यान से देखते हैं

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में यह डायलॉग इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।। जिसमें एक पुराने नेता जो वर्तमान में फॉर्म में चल रहै है । ऐसे नेता जी का यह डायलॉग लोगों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है जो अपने मिलने जुलने वालों से कई लोगों के बीच में डायलॉग मारने में मशहूर है। पुराने नेताजी 4 लोगों के बीच अपनी वाक शैली के कारण चर्चा में छा जाते हैं । जब किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ कई लोगों की महफिल जमती है और नमस्कार चमत्कार का दौर चलता है तो नेताजी के कह उठते हैं कि लोग तो पहले भी देखते थे आज भी देखते हैं पर देखने का नजरिया बदल गया है। उनका यह डायलॉग उनके कार्यक्रम से चले जाने के बाद भी लोगों के बीच छाया रहता है ।वैसे तो लोग भी पद और पैसे आने के बाद लोगों को देखने का नजरिया बदल ही देते हैं । एक ही सालों में बहुत कुछ चेंज भी हुआ है । नए नए पार्षद भी पहली नगर परिषद में जनता द्वारा चुन लिए गए हैं। इस बार लगभग नए चेहरे को जनता ने तवज्जो दी है और उन्हें अपने पार्षद के रूप में चुना है । ऐसी स्थिति में नए नेताओं को पद मिलते ही लोगों ने भी अपने देखने का नजरिया बदल दिया होगा । इसलिए मारने वाले डायलॉग भी मार देते हैं कि पहले आप ऐसे तो ना थे अब आपने देखने का नजरिया बदल दिया है । अपनी ऐसी ही बातों के कारण और हर महफिल में कुछ नई बातों के कारण यह पुराना चावल अब वर्तमान में छाया हुआ है। वैसे भी घोड़ाडोंगरी नगर में लगभग कई दशक बाद जनता ने कांग्रेस समर्थित सरकार को चुना है ।इसलिए नगर परिषद क्षेत्र में काग्रेस पार्षदों का बोलबाला है और कांग्रेस पार्षद पतियों का भी नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में अच्छा बोल बाला है । महफिलों में भी छाए रहते हैं तो भैया समय के साथ जो नहीं बदलते हैं वह भी बदलें और आप पहले भी देखते थे अब भी देखते हो और आगे क्या क्या होने वाला है वह देखते रहेंगे ।

राजस्थान के सवाई माधोपुर और जयपुर की सीमा रेखा पर स्थित इस मंदिर में देश भर से आते है श्रद्धालु

जाने ; शुभ काम में क्यों बनाई गई नारियल फोड़ने की परंपर

*Babu : बाबू की महिमा अपरंपार*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.