वैश्विक हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या शाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम

वैश्विक हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या शाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम

(घोड़ाडोंगरी)घोड़ाडोंगरी के कन्या हाई स्कूल एवम सीएम राइज स्कूल में वैश्विक हाँथ धुलाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पार्षद नेहा दीपक उइके, समाजसेवी सुरेखा चोधरी, एवम उर्मिला तिवारी मौजूद थे कार्यक्रम के सम्बद्ध में प्राचार्य विवेक तिवारी ने बताया की
इस दिन को मनाने का मकसद, लोगों को साबुन और पानी से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूक करना है.
साल 2008 में ग्लोबल हैंडवाशिंग पार्टनरशिप ने इसकी शुरुआत की थी.
इस दिन को मनाने का मकसद, बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के लिए साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूक करना है.

साबुन से हाथ कम से कम 30 सेकंड तक धोना चाहिए.
हाथ धोने से हैज़ा, डायरिया, कुपोषण, पेट में कीड़े, निमोनिया, और कोविड जैसी कई बीमारियों से बचा जा सकता है.
हाथ धोने को अपनी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बनाकर, स्वस्थ जीवन, मज़बूत समुदाय, और सुरक्षित दुनिया में योगदान दिया जा सकता है. कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की पार्षद नेहा दीपक उइके, महिला मोर्चा नेत्री सुरेखा चोधरी,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उर्मिला तिवारी उपस्थित थी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.