रावण दहन के पहले श्री राम ,रावम युद्ध का हुआ शानदार प्रदर्शन

घोड़ाडोंगरी में हुआ रावण दहन

रावण दहन के पहले श्री राम ,रावम युद्ध का हुआ शानदार प्रदर्शन

(घोड़ाडोंगरी ) घोड़ाडोंगरी में विजयादशमी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर के मुख्य चौराहे दुर्गा चौक में रावण दहन किया गया
रावण दहन के पहले माँ दुर्गा और श्री राम दरबार की झांकी पूरे नगर भृमण के लिए निकली वापस झांकी नगर के दुर्गा चौक में आने के बाद ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया
इस वर्ष रावण दहन के कार्यक्रम में आदिम ग्रुप के कलाकारों द्वारा शानदार श्रीराम, रावण के युद्ध का शानदार मंचन किया गया मंचन में श्री राम,सीता जी,लक्ष्मण जी,हनुमानजी के साथ रावण ,मेघनाथ ,कुम्भकर्ण के बीच युद्ध का मंचन हुआ। मंचन के दौरान 60 ढोल वादक की दर्शकों को और आकर्षित कर रहे थे

मंचन के दौरान रावण वध के बाद जोरदार आतिशबाजी की गई आतिशबाजी और रावण दहन के बाद महेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विशाल बतरा,राजेन्द्र मालवीय,आशीष अग्रवाल,मनोज पाटनकर, दीपक उइके, प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी,मनीष तंवर, आभाष मिश्रा ,आनन्द अग्रवाल ,अमन अग्रवाल, पम्मू शर्मा,संतोष अग्रवाल, कज्जु अग्रवाल द्वारा श्री राम दरबार का राजतिलक किया गया
कार्यक्रम की भव्यता और राम रावण युद्ध के मंचन को देखने बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.