एक सैकड़ा से अधिक छायादार और फलदार पौधों का रोपण

प्रकाश सराठे

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रानीपुर खोकली माई पिपलेश्वर महादेव के बाजू में 100 से अधिक छायादार पेड़ों के पौधों का किया गया रोपण रानीपुर l संपूर्ण भारत में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत खोखली माई पिपलेश्वर महादेव के बाजू में घोड़ाडोगरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो एवं रानीपुर जनपद सदस्य मोनिका डॉभगवानदास सिनोटिया के तत्वाधान में एक सैकड़ा से अधिक छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ घोड़ाडोगरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा धरती मां के समान हमारा ख्याल

रखती है धरती मां ही हम सभी के जीवन का आधार है इसलिए हमारा भी कर्तव्य है हम भी धरती मां का भी ख्याल रखें इस अवसर पर रानीपुर जनपद सदस्य मोनिका डॉ भगवानदास सिनोटिया ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखना अपने आसपास का वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है और उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं फल फूलों की भी प्रति हमें होती है

पेड़ पौधों अपने आसपास में जितना हो सके अधिक से अधिक लगा ना चाहिए पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है कई पेड़ पौधों की छाल औषधि बनाने के काम आती है पौधे के सूखने पर उनकी लड़कियों से फर्नीचर बनाए जाते हैं पेड़ों से हमें कागज की भी प्राप्ति होती है पेड़ पौधों की सूखी पत्तियों से खाद भी बनती है पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं हमें पेड़ पौधे नहीं काटने चाहिए आज हम अपने लालच के लिए पेड़ पौधे काटकर अपने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं इससे

पक्षियों के घर भी उधर रहे हैं वातावरण भी दूषित हो रहा है पेड़ों को काटने से ही बाढ़ भूमि स्खलन आदि होते हैं पौधारोपण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेश महतो विधायक प्रतिनिधि इंदल यादव जनपद सदस्य मोनिका भगवान दास सिनोटिया उपसरपंच कमलेश झल्लारे इमरत साहू राजू बढ़िया धीरेंद्र ठाकुर अरविंद साहू राजू साहू शुभम पंडाग्रे हरिकेश चौरे कैलाश मरकाम , जसमीत सिनोटियां, दिलीप चौरे पूरन सराठे विनीत सनोटिया विशाल झल्लारे व ग्रामीण जन व भाजपा मंडल के जेस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.