लोन देने वार्डो में लगेंगे शिविर

 

*पीएम स्वनिधि योजना में ऋण हेतु 30 सितंबर तक वार्डों में लगेंगे शिविर*

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को ऋण प्रदान करने के लिए वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि यह शिविर 9 से 30 सितंबर तक वार्डों में लगाए जाएंगे। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय में भी ऋण हेतु पंजीजयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जूते, चप्पल, सब्जी, कपडे मांस, पान ठेला, चाय-नास्ता, छोटी किराना दुकान, घड़े-दीपक बेचने वाले

फूलमाला, मनहारी सामाग्री समेत अन्य सामग्री बेचने वाले पथ विक्रेताओं को उक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। पंजीयन के बाद बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए पात्र हितग्राही को अपने साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार से लिंक मोबाइल साथ लेकर आना होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.