भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद की टीम, विज्ञान भवन, दिल्ली में 25 जून 2023 को प्रस्तावित तृतीय कार्यक्रम में आमंत्रण के उद्देश्य से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली। इससे पहले दो बार संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। मुलाकात के दौरान, टीम के अध्यक्ष तपन राउत्रे, सचिव श्री मायाधर बेहरा, परिषद सलाहकार श्री उमाचरण प्रधान और राज्य समन्वय श्री लोकेश साहू राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहे।
Bharat Gaurav Ratna Shri Samman Parishad’s team met Her Excellency President Smt. Draupadi Murmu for the purpose of inviting her to the proposed third program on 25 June 2023 at Vigyan Bhawan, Delhi. Earlier, the organization has organized such programs twice. During the meeting, Team President Tapan Routray, Secretary Mr. Mayadhar Behera, Council Advisor Mr. Umacharan Pradhan and State Coordinator Mr. Lokesh Sahu were present at Rashtrapati Bhavan.