*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने असमय वर्षा से प्रभावित फसलों के सर्वे एव उचित मुआवजे के दिए निर्देश*

प्रमोद सूर्यवंशी

*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने असमय वर्षा से प्रभावित फसलों के सर्वे एव उचित मुआवजे के दिए निर्देश*

मानसून के अंतिम दौर में पिछले तीन चार दिनों में आमला विकासखंड समेत क्षेत्र में हुई असमय वर्षा से प्रभावित फसलों की सूचनाओं के बीच आमला सारणी विधानसभा डॉ योगेश पंडाग्रे ने राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से संपूर्ण क्षेत्र में वर्षा से प्रभावित फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है की क्षेत्र में फसल कटाई का दौर शुरू है तो वहीं विगत तीन चार दिनों ने तेज वर्षा और आंधी तूफान के चलते सभी प्रकार की फसलें प्रभावित हुई है । आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने व्यक्तिगत रूप से विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी ले कर राजस्व विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए है।प्रतिक्रिया स्वरूप राजस्व , कृषि एव संबधित विभाग के द्वारा सर्वे दल का गठन कर वर्षा से प्रभावित फसलों के आकलन में जुट गई है।

“*विगत दिनों क्षेत्र में हुई असमय वर्षा से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर फसलों के प्रभावित होने की सूचना पर तहसीलदार आमला समेत अधिकारियों से चर्चा कर प्रभावित फसलों के सर्वे कार्य कर उचित मुआवजा राशि के लिए निर्देशित किया है :डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक आमला सारणी विधानसभा*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.